मुजफ्फरपुर (न्यूज सिटी)। बुधवार की सुबह जिला के गायघाट प्रखंड के धोबौली गांव में नदी में बहते हुए एक बच्चे का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच...
मुजफ्फरपुर (न्यूज सिटी)। बुधवार की सुबह जिला के गायघाट प्रखंड के धोबौली गांव में नदी में बहते हुए एक बच्चे का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि कल अकबर अंसारी के 06 वर्षीय बेटा अफसर राजा धोबौली गांव से शाम 6 बजे से लापता हो गया था। जिसके बाद उसका शव नदी के ऊपर आज तैरता हुआ मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। वहीं इस घटना से परिवार में मातम के साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
No comments