पटना (न्यूज सिटी)। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनलॉक-3 के 25 दिन पूरा होने के बाद अब सरकार अनलॉक-4 लागू करने की तैयारी म...
पटना (न्यूज सिटी)। केंद्र सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनलॉक-3 के 25 दिन पूरा होने के बाद अब सरकार अनलॉक-4 लागू करने की तैयारी में जुटी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक-4 में कई तरह की पाबंदियां से छूट मिल सकती हैं।
खबर के मुताबिक 01 सितंबर से शुरू हो रहे अनलॉक-4 में स्कूल और कॉलेजों के खुलने के फिलहाल कोई संकेत नही दिख रहे है। जानकारी के मुताबिक अभी स्कूल और कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। लेकिन विश्वविद्यालय, आईआईटी, आईआईएम जैसे संस्थानों को लेकर विचार चल रहा है कि इन्हें खोलने की इजाजत दी जाए या नहीं। सिनेमाघरों के भी खुलने की संभावना भी कम दिख रही हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि टीवी कार्यक्रम और फिल्म शूटिंग शुरू करने के लिए जारी की गई गाइडलाइन ही वेब सीरीज और मीडिया प्रोडक्शन के लिए भी लागू रहेगी।
No comments