पटना(न्यूज सिटी)कोरोना काल मे शोसल डिस्टेंस एवं फेश मास्क का उपयोग करते हुए पटना जिला के सम्पतचक प्रखंड अंतर्गत पंचायत सोना गोपालपुर वार्ड न...

पटना(न्यूज सिटी)कोरोना काल मे शोसल डिस्टेंस एवं फेश मास्क का उपयोग करते हुए पटना जिला के सम्पतचक प्रखंड अंतर्गत पंचायत सोना गोपालपुर वार्ड न० 05/06 मे पंचायत सरकार भवन मे मुख्य मंत्री पेयजल निश्चय योजना एवम पक्की नाली गली का मुख्य मंत्री द्वारा विडियों काँन्फ्रेंसिग के तहत उद्घाटन को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

मौके पर उपप्रमुख रणजीत कुमार मुखिया डोमन पासवान , कमलेश कुमार संजीत कुमार पंकज कुमार प्रमोद कुमार सिंह अक्लू पासवान नितु कुमारी अरूण कुमार अतिथि अन्य गणमान्य बुद्विजीवी लोगों के साथ ही महिला पुरूष समस्त वार्ड प्रतिनिधि मौजूद रहे ।
रिपोर्टर- ललित नारायण सिंह ।
No comments