पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार जल्ला रोड स्थित श्याम बैंक्वेट हॉल में जनसेवा लॉक डॉउन के सौजन्य से पटना सिटी अनु...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मीना बाजार जल्ला रोड स्थित श्याम बैंक्वेट हॉल में जनसेवा लॉक डॉउन के सौजन्य से पटना सिटी अनुमण्डल पदाघिकारी राजेश रौशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
मौके पर शांति समिति के सदस्यों और समाजसेवियों ने पटना सिटी अनुमंडल पदाधिकारी राजेश रोशन और पटना सिटी के एडिशनल एसपी मनीष कुमार को अंग वस्त्र भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की। वहीं उन्हें मोमेंटो भेंट कर उनके कुशल नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों और समाजसेवियों ने दोनों अधिकारियों के द्वारा किए गए कार्यों को याद करते हुए उन्हें कुशल प्रशासक करार दिया। गौरतलब है कि सिटी एसडीओ राजेश रौशन जहाँ सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव बनाए गए हैं, वही पटना सिटी एडिशनल एसपी मनीष कुमार गया जिले में एडिशनल एसपी के पद पर तैनात किए गए हैं।

साथ ही मौके पर शांति समिति के सदस्यों ने एएसपी और एसडीओ की तारीफ करते हुए कहा कि वे दोनों अपने कार्य काल में कर्तव्यनिष्ठ, प्रिय ईमानदारी से अपनी सेवा का निर्वाहन किए। पटना के कोरोना महामारी एवं लॉक डाउन होने के कारण जनसेवा समिति के लोग दिन-रात एक करके मजदूरों लाचारों और भूखे को निःशुल्क खाने का पैकेट वितरण किया। इस कार्य के लिए दोनों पदाघिकारियो ने आयोजकों को प्रोत्साहित किए और समय समय मार्ग दर्शन भी देते रहे। समारोह की अध्यक्षता चुन्नु चन्द्रवंशी एवं दिव्यम सुंदरम ने किया। मंच का संचालन संतोष शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर गणेश कुमार, बैजू लाल दास, बाबू भाई, घीरज पाण्डेय, अभिषेक जैन, वार्ड 58 के पूर्व पार्षद विनोद गुप्ता, राहुल कुमार, मनीष मेहता, दिपा भरद्वाज, सुजीत कसेरा, नागेंद्र पांडेय, शंकर चौधरी, सुनील सिंह, मोहम्मद कलीमुद्दीन, मो नेयाज, मों अली, हेदायत अहमद एवं उमा कान्त सिंह शामिल थे।
No comments