पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी गली नाली पक्की कर निश्चय योजना एवं मुख...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री शहरी गली नाली पक्की कर निश्चय योजना एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। उपरोक्त दोनों योजना अंतर्गत पटना नगर निगम के कुल 75 वार्डो में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम संचालित किया गया। इस क्रम में वार्ड संख्या 68 के बाहरी धवलपुरा कुशवाहा पंचित बैठका में आयोजित कार्यक्रम में 6 करोड़ 64 लाख रुपए की लागत से मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्की करण योजना के तहत पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल में सर्वाधिक 115 गली एवं मुख्यमंत्री शहरी पेयजल निश्चय योजना के तहत कुल 62 लाख 50 हजार का उद्घाटन संपन्न हुआ।

मौके पर पार्षद सुनीता देवी ने वार्ड में आयोजित कार्यक्रम में लगाया गया टेलीविजन सेटों का पर्दा हटाकर उपस्थित जनता को कार्यक्रम से रूबरू करवाया। मौके पर उपस्थित नागरिकों को अभियंता उदय पासवान ने बताया कि वार्ड 68 उपरोक्त इस अंचल के सभी वार्डों में सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए इस वार्ड के पार्षद एवं यहां की जनता बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मनोज कुमार मेहता, पटना सिटी प्रमंडल के सहायक अभियंता उदय पासवान, कनीय अभियंता ललितेश कुमार एवं संजय कुमार द्विवेदी, राजेश मेहता, दुर्गा मेहता, राजीव पटवा, अजय मेहता, रघुवीर वर्मा, टुनटुन पासवान, अजीत मेहता, कामेश्वर मेहता, रमेश कुमार, चंदन यादव, समीर आनंद सहित वार्ड के सैकड़ों नागरिक उपस्थित थे।
No comments