पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नए एसडीओ मुकेश रंजन ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पटना सिटी के पुराने एसडीओ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आज पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नए एसडीओ मुकेश रंजन ने पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर पटना सिटी के पुराने एसडीओ राजेश रौशन ने अनुमंडल कार्यालय में कार्यरत सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को नए एसडीओ से परिचय कराया।
मौके पर पदभार ग्रहण करते ही नए एसडीओ मुकेश रंजन ने विधि व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को समय से पूरा किए जाने की बात कहा। वही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नए एसडीओ ने कहा कि आयोजित होने वाले पटना साहिब और फतुहां विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने की बात कहा। इस अवसर पर अनुमंडल कार्यालय के विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments