पटना सिटी (न्यूज सिटी)। घर से बाहर जब भी निकले मास्क अवश्य लगाए एवं हाथ को बार-बार धोए तथा सोशल डिस्टेसिग बनाए रखना और सेनिटाइजर का प्रयोग ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। घर से बाहर जब भी निकले मास्क अवश्य लगाए एवं हाथ को बार-बार धोए तथा सोशल डिस्टेसिग बनाए रखना और सेनिटाइजर का प्रयोग करें। उपरोक्त जानकारी रोटरी कल्ब ऑफ पटना आर्यन के निर्वाचित अघ्यक्ष रो0 रवि भार्गव ने आज चौक पटना सिटी मोड़ पर मास्क, सेनिटाइजर, हैन्डवॉस इत्यादि वितरण करते हुए कहा। मास्क वितरण कार्यक्रम एक निजी दैनिक अखबार की ओर से चल रहे अभियान ‘मास्क लगाओ-जिंदगी बचाओ’ के तहत रोटरी कल्ब ऑफ पटना आर्यन नगर शाखा के सदस्यों द्वारा किया गया। इस मौक़े पर 300 से अधिक लोगों में मास्क एवं 200 से अधिक लोगों में साबुन, सेनिटाइजर इत्यादि का वितरण चौक पटना सिटी पर फुटपाथी दुकानदारों, रिक्शावालों, ठेला वालों सहित अन्य लोगो में किया गया।

मौके पर रोटरी इंटरनेशनल 3250 के सहमंडला अघ्यक्ष रो• विजय यादव लोगो को जागरूक करते हुए कहा कि मास्क के साथ ही साथ दिन में कई बार साबुन से बीस सेकेंड तक हाथ धेना जरूरी है। वितरण कार्यक्रम में रोटरी कल्ब ऑफ पटना आर्यन के अध्यक्ष रो• रवि भार्गव, प्रेसिडेंट रो• राजीव भार्गव, चार्टड प्रेसिडेंट रो• अभिनव प्रितम, सेकेरेट्री रो• संतोष कुमार, रो• डॉ• जुली भार्गव, रो• शिवानी भार्गव, रो• आर• वी• मिश्रा, रो• डॉ• किशोर झुनझुनवाला, रो• प्रविन कुमार, रो• डॉ• गीता शर्मा, रो• डॉ• रणधीर आदि मौजुद रहे।
No comments