न्यूज़ सिटी, सेंट्रल डेस्क। राजधानी पटना से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसौढ़ी में एक महिला से बदमाशों ने छीनतई जैसी वारदात को अंजाम दिया ...
न्यूज़ सिटी, सेंट्रल डेस्क। राजधानी पटना से चंद किलोमीटर की दूरी पर स्थित मसौढ़ी में एक महिला से बदमाशों ने छीनतई जैसी वारदात को अंजाम दिया है। बताया जाता है कि घर-घर जाकर सर्फ बेचने वाली महिला के घर दो बदमाश घुस गए और उसे बातों बातों में उलझा कर उसकी अंगूठी और चेन लूट लिया। वहीं इस घटना के होते पीड़ित महिला हल्ला गुल्ला कर आसपास के लोगों को जुटाने की प्रयास की। परन्तु पीड़िता के हल्ला मचाने से पहले ही अपराधी मौके से फरार होने में सफल रहे।
जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी मसौढ़ी थाना की पुलिस को दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। साथ ही पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने कहा कि मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि इस तरह के वारदात को अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े अंजाम देने से पर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।
No comments