पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। अखंड सौभाग्य रक्षा को लेकर किए जाने वाला हरितालिका तीज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। वही रोटरी पटना सिटी सम्...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। अखंड सौभाग्य रक्षा को लेकर किए जाने वाला हरितालिका तीज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया। वही रोटरी पटना सिटी सम्राट के पूर्व अध्यक्ष विनय कुमार लांबा के आवास पर तीज पूजन में अध्यक्ष के परिवार और रोटेरियन महिलाओं ने सुहागिनों ने निर्जला व्रत रखकर अपने पति की दीर्घायु और अखंड सौभाग्य की मंगल कामना की। इस तीज पूजा में वर्षा देवी,संगीता देवी व अन्य रोटेरियन शामिल थी।

No comments