पटना (न्यूज सिटी)। लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले फतुहां विधानसभा के पूर्व एनडीए लोजपा प्रत्याशी ई० सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड सम्पतचक अ...
पटना (न्यूज सिटी)। लोक जनशक्ति पार्टी के बैनर तले फतुहां विधानसभा के पूर्व एनडीए लोजपा प्रत्याशी ई० सत्येंद्र कुमार सिंह ने प्रखंड सम्पतचक अंतर्गत कर्णपुरा निवासी सुधीर कुमार सिह के आवास के बाहरी हिस्से मे लगाए गए वाटरपूफ्र पंडाल में लोगों के बीच फेश मास्क का वितरण किया। प्रखंड अध्यक्ष दिपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में लोजपा प्रत्याशी ई० सत्येन्द्र कुमार सिंह को पुष्प गुच्छ अंगवस्त्र तलवार सम्मान मे भेंट किया गया। एनडीए समर्थित एलजेपी प्रत्याशी द्वारा सम्पतचक प्रखंड बुथ स्तरीय कार्यशाला का संबोधित किया।

मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिपक कुमार सिंह ने प्रखंड बुथ स्तरीय कार्यकर्ता को संबोधन मे कहा कि 2015 विधान सभा मे प्रत्याशी ई० सत्येंद्र कुमार सिह दुसरा स्थान हासिल किया परंतु चुनाव हार गए। लेकिन हम सब का सौभाग्य है कि चुनाव मे हारने के बाद भी लोगों के बीच हर दुख-सुख में साथ-साथ रहे है। प्रखंड अध्यक्ष बुथ स्तरीय कार्यकर्ताओं को कहा कि कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव कि तैयारी करना है, इसलिए चुनाव आयोग के दिशानिर्देशा का पालन करते हुए प्रचार प्रसार किए जाएगें।
पिछली बार के तरह इस बार चुनाव प्रचार प्रसार भीड़-भाड़ वाला नही होगे। जुम एप के जरिये वर्चुअल मिटींग द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों से सम्पर्क स्थापित कर जुड़े रहे। इस मौके पर सम्पतचक प्रखंड गणमान्य लोगों के साथ ही सभी पंचायत अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।
No comments