नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहर रामपुर में गैस सिलिंडर लेकर जा रहे युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मा...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के शहर रामपुर में गैस सिलिंडर लेकर जा रहे युवक को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घायल युवक को आनन फानन में प्राथमिक इलाज के लिए रेफरल अस्पताल नौबतपुर लाया गया। जहां युवक की प्राथमिक इलाज़ के बाद और गंभीर हालत देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया।
जहां रास्ते मे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुर निवासी नाथुन वर्मा का पुत्र रितेश कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नही हो सका है। वही घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश दुल्हिन बाजार की ओर भाग निकले।मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
No comments