पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कंकड़बाग और मालसलामी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज स्थित एक अर्धनिर्मित अपार्टम...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कंकड़बाग और मालसलामी थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज स्थित एक अर्धनिर्मित अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम ने फ्लैट से भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है।
बताया जाता है कि कंकड़बाग थाना की पुलिस ने एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कारोबारी से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने तस्करों के गैंग का खुलासा किया। मैं पकड़े गए कारोबारी के निशानदेही पर पुलिस ने मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज इलाके में छापेमारी कर एक अर्ध निर्मित अपार्टमेंट के फ्लैट से 54 कार्टून विदेशी शराब को जप्त किया है।
वही मामले में मालसलामी थानाध्यक्ष सुदामा प्रसाद ने बताया कि अपार्टमेंट के फ्लैट में कारोबारी द्वारा शराब का अवैध भंडारण कर उसे बाजार में बेचने का काम करते थे। साथ ही मालसलामी थानाध्यक्ष ने बताया कि कंकड़बाग पुलिस ने एक अवैध शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार किये गए तस्कर के निशानदेही पर मालसलामी थाना की पुलिस टीम के सहयोग से शराब के अवैध गोरखधंधे में संलिप्त अन्य तस्करों की भी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।
No comments