पटना (न्यूज सिटी)। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर भारी पैमाने पर धनराशि का खर्च किया है जहां काफी बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ ने सु...
पटना (न्यूज सिटी)। सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता को लेकर भारी पैमाने पर धनराशि का खर्च किया है जहां काफी बड़े बड़े सेलेब्रिटीज़ ने सुनहरे व खुशगवार पल मे भागीदारी निभाई है तो वहीं गंदगी के कारण संक्रमित किटाणु से वजाव को लेकर आम आवाम को साफ सफाई का नुस्खे भी पेश की गई थी ।

राजधानी पटना से चंद किलोमीटर कि दूरी पुनपुन प्रखंड मे अवस्थित सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय पुनपुन सह सम्पतचक के मुख्यगेट पर महिनों से गंदेनाली का बदबूदार पानी का जमाव बना है परन्तु राज्य को विकसित करने वाला कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों मे किसी तरह का हलचल नही दिखे

वही बदबूदार गंदे नाले वाले पानी को साक्षी मान कर 15 अगस्त के शुभ अवसर पर स्वतंत्रता दिवस को मनाया था देश अभी कोरोना संक्रमण दंश को झेल रहा है जिस से निपटने कि कोशिश जारी है इन हालात में सामेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय में बदबूदार गंदे पानी के जमावड़े से आने जाने वाले लोगों मे संक्रमित बिमारी का संभावित खतरा बना हुआ है सच यह है कि बदबूदार गंदे नाला वाले पानी चिख चिख कर कह रही है सुशासन अधिकारी पड़े मदमस्त स्वच्छ भारत मिशन योजना पड़ा पस्त ।
No comments