पटना सिटी (न्यूज सिटी)। वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन के द्वारा पटना सिटी के फोटोजर्नलिस्ट को सम्मानित किया गय...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। वर्ल्ड फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन के द्वारा पटना सिटी के फोटोजर्नलिस्ट को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोटरी इंटरनेशनल R-I Dist-3250 के सहमंडला अध्यक्ष रोटेरियन विजय यादव थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सहमंडला अध्यक्ष रोटेरियन विजय यादव, रोटरी क्लब ऑफ पटना आर्यन अध्यक्ष रोटेरियन रवि भार्गव एवं क्लब टेनर जुली भार्गव ने संयुक्त रूप से किया। रोटरी द्वारा फोटोजर्नलिस्ट जुलकर नयन, दयानंद सिंह, राजू दा, मुकेश चित्रांश, सचिन कुमार, संतोष पाठक, रॉबिन राज, शम्मी रोहतगी एवं जनाब मशरूम आलम को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर चार्टर प्रेसिडेंट रो• राजीव भार्गव, सेक्रेटरी रो• अभिनव प्रीतम, रो• आरबी मिश्रा, रो• शिवानी भार्गव, रो• प्रवीण कुमार, रो• संतोष कुमार, रो• रणधीर, रो• गीमा शर्मा, रो• डॉ• किशोर झुनझुनवाला आदि उपस्थित थे।
No comments