नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर सावरचक गांव के बेलदारी टोला से गोरख चौहान पिता छट्ठू चौहान नामक बदमाश को...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर सावरचक गांव के बेलदारी टोला से गोरख चौहान पिता छट्ठू चौहान नामक बदमाश को एक देशी कट्टा और पांच ज़िंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद सोमवार को उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। मामले में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार गोरख का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।
No comments