नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात छह वर्ष से फरार हत्या का नामजद अभियुक्त कुणाल राम को गुप्त सूचना के आध...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार की देर रात छह वर्ष से फरार हत्या का नामजद अभियुक्त कुणाल राम को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि कुणाल कुमार मिठू ठाकुर के हत्या में नामजद अभियुक्त था और पिछले छह साल से फरार था।
उस पर नौबतपुर थाना में कांड संख्या 314/14 दर्ज है।
No comments