पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा NH-30 पर खडे ट्रक में आग लग गया। जानकारी के अनुसार NH-30 पर ट्रक खड़ा था। चाल...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना क्षेत्र के रानीपुर पैजावा NH-30 पर खडे ट्रक में आग लग गया। जानकारी के अनुसार NH-30 पर ट्रक खड़ा था। चालक गाड़ी को जैसे ही स्टार्ट करने लगा, तभी इंजन के पास शॉर्ट सर्किट से आग लग गया। चालकद्वारा आग को देखते ही वो आग बुझाने की कोशिश किया।
लेकिन आग की लपटें तेजी से बढ़ता चला गया। वही मौके पर आग को बुझाने के दौरान चालक का हाथ जल गया। हालांकि देखते ही देखते ट्रक के केबिन में आग का लपटे इतनी तेज हो गयी कि आनन फानन में आगलगी की सूचना चालक ने थाना को दिया। तब बाईपास थाना में अग्निशामक को खबर दिया। घटनास्थल पर अग्निशामक के गाड़ी मौके पर पहुंचकर ट्रक में लगे भीषण आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया। वही बाईपास पुलिस ने चालक को इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा है।
No comments