पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक कार पर तीन लोग सवा...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-30 पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक कार पर तीन लोग सवार होकर एनएच 30 से गुजर रहे थे, इसी दरमियान पुलिस ने कार को रोककर संघन जांच की तो कार से दो रिवाल्वर और एक कट्टा दो कारतूस बरामद किया।
जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों की पहचान फतुहां के गोविंदपुर निवासी धीरेंद्र कुमार, चंडी निवासी विनोद यादव और सालिमपुर निवासी मोहन कुमार के रूप में की गई है। बाद में बाईपास थाना की पुलिस द्वारा कार को भी जप्त कर लिया गया है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है की पकड़े गए तीनों अपराधी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है।
No comments