पटना/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस ने कल देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गोनवां और मितन्चक गांव में छापेमारी कर 295 लिटर देशी महुआ ...
पटना/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर पुलिस ने कल देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर गोनवां और मितन्चक गांव में छापेमारी कर 295 लिटर देशी महुआ शराब के साथ बारह लोग को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार गोनवां गांव स्थित मुसहरी से सुरेश मांझी, जगमोहन मांझी, भूलेटन मांझी, भुअर मांझी, सुनील मांझी, मनोज मांझी, मोहन मांझी, संजीत मांझी, खेसारी मांझी और वही मितनचक गांव से बीनेसर पासवान और राकेश पासवान को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद सोमवार की सुबह न्ययालय भेज दिया गया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ओर एएसआई रंजीत कुमार ने किया।
No comments