पटना (न्यूज सिटी)। देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन प्रतिदिन बढते तादाद को देखते हुए सरकार के जारी निर्देश के मुताबिक पटना जिला के सम्प...
पटना (न्यूज सिटी)। देश मे कोरोना संक्रमित मरीजों की दिन प्रतिदिन बढते तादाद को देखते हुए सरकार के जारी निर्देश के मुताबिक पटना जिला के सम्पतचक पीएचसी ने 02आयूष चिकित्सक एव 03 नर्स कुल पांच सदस्यीय टीम का गठ़न की गई वही पंचायत भवन कंडाप मे कोरोना संक्रमण की जाँच की गई है।

आयूष चिकित्सक डाँ० रविश चंद्र सिन्हा सम्पतचक ने बताया है कि कोरोना संक्रमण जाँच के दौरान पंचायत भवन कंडाप मे कुल 58 इच्छुक महिला पुरुष को रजिस्टर्ड किया गया है। वही सभी लोगों को कोरोना जाँच की गई है, जिसमें दो लोग संक्रमित पाएं गए है। जिनसे एक शपथ पत्र लिया गया है उन्हें जिला से मिले दवा कीट दिया गया है। साथ-साथ चौदह दिनों तक होम आइसोलेशन मे रहने की सलाह दिया गया है।
No comments