पटना (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना में अपराधियों का दबदबा कायम हैं, जिस वजह से अपराध पर नियंत्रण बेकाबू होता देखा जा रहा है। ताजा मामला पटना के...
पटना (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना में अपराधियों का दबदबा कायम हैं, जिस वजह से अपराध पर नियंत्रण बेकाबू होता देखा जा रहा है। ताजा मामला पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र अन्तर्गत एफसीआई रोड के पास की हैं, जहाँ एक युवक खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहा था।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को 3:30 बजे पटना पुलिस पेट्रोलिंग के लिए फुलवारी शरीफ इलाके के एफसीआई गोदाम की ओर जा रही थी। इसी दरमियान सड़क पर एक युवक के गले से खून बह रहा था और वह सड़क पर तड़प रहा था। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएमसीएच ले जा रही थी। इसी बीच अस्पताल जाने के क्रम में युवक ने दम तोड़ दिया।
हालांकि घायल युवक का देखकर ऐसा प्रतीत होता है की अपराधियों ने युवक को धारदार हथियार से गला काट दिया और मौके से फरार हो गया। फिलहाल युवक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। उसके पहचान के लिए फुलवारीशरीफ थाना की पुलिस ने आसपास के थानों में भी इसकी सूचना दे दी है।
No comments