पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। खत्री सभा बिहार ने करवाया डॉ अमित महाजन के द्वारा कई मरीजों की आंख जांच जिनका डॉ अमित जी करेंगे आंखों का मोतियाबिंद ...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)।खत्री सभा बिहार ने करवाया डॉ अमित महाजन के द्वारा कई मरीजों की आंख जांच जिनका डॉ अमित जी करेंगे आंखों का मोतियाबिंद का आपरेशन सारा निशुल्क होगा,अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया खत्री सभा बिहार सदा सेवा कार्य करता है,महामंत्री दिलीप मेहरा जी ने बताया खत्री सभा हमेशा सेवा ही धर्म के लक्ष्य से काम करता है,यह निशुल्क आंखों का मोतियाबिंद का आपरेशन स्वर्गीय राजेश्वर प्रसाद मेहरोत्रा एवं स्वर्गीय आर एस कपूर जी की स्मृति में किया जा रहा है,

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बी एन कपूर,कोषाध्यक्ष प्रेम खन्ना,पप्पू खत्री,आलोक टंडन,अनिल मेहरोत्रा उपस्थित थे।
No comments