पटना(न्यूज सिटी) पटना जिला के पुनपुन प्रखंड क्षेत्र लखना बाजार स्थित इंकलाब नौजवान सभा के राज्यव्यापी अह्वान के तहत कार्य कर्त्ताओं ने मशाल ...
पटना(न्यूज सिटी) पटना जिला के पुनपुन प्रखंड क्षेत्र लखना बाजार स्थित इंकलाब नौजवान सभा के राज्यव्यापी अह्वान के तहत कार्य कर्त्ताओं ने मशाल जुलूस निकाला है जो फोर लाईन लखना हाईस्कूल होते हुए लखना बाजार में सभा में तब्दील हो गई जहां रोजगार को लेकर केन्द्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई ।

इस मौके पर उपस्थित पिंटु कुमार राहुल कुमार योगी पंडित हसरत अहमद मुनचुन कुमार टिंकू कुमार मनीष कुमार मंटू कुमार अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर-ललित नारायण सिंह ।
No comments