पटना(न्यूज सिटी) गौरीचक थाना अंतर्गत अल्लाबख्शपुर मुसहरी के निवासी 27 वर्षीय कामेश्वर मांझी की गहरे पानी में शौच के दौरान गिरने से मौत हो गई...
पटना(न्यूज सिटी) गौरीचक थाना अंतर्गत अल्लाबख्शपुर मुसहरी के निवासी 27 वर्षीय कामेश्वर मांझी की गहरे पानी में शौच के दौरान गिरने से मौत हो गई स्थानीय लोग ने कहा है की मृतक को पहले से फरका का बिमारी था सुबह शौच के दौरान फरका आया और पानी मे गिरने से मृत्यु हो गई गौरीचक थाना सूचना उपरांत घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हेतु एनएमसीएच भेजा मृतक के परिजनों को सम्पतचक प्रखंडस्तर से आकास्मिक दुर्घटना योजना के तहत 20 हजार की सहायता राशि दी गई ।
रिपोर्टर- ललित नारायण सिंह ।
No comments