नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बँग्लापर में अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी का कार्यकर्तओं का एक बैठक का आ...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। नौबतपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय बँग्लापर में अखिल राष्ट्रीय जनतंत्र पार्टी का कार्यकर्तओं का एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसको संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू शर्मा और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सुगम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी। इसके के लिए कार्यकर्ता अभी से मजबूती के साथ तैयारी शुरू कर दे। हमारी पार्टी जात और धर्म के नाम पर चुनाव नही लड़ेगी।
हमलोग का नारा है "विचार बदलो-बिहार बदलो"। लालू और नितीश दोनों के 15 वर्ष के शासन को बिहार की जनता देख चुकी है। इसलिए बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है। इस मौके पटना जिला अध्यक्ष रणधीर कुमार उर्फ लालू, गुड्डू कुमार, पुतुल सोनार, छोटे सिंह, अमित कुमार, गोलू कुमार, दीघा विधानसभा के भावी प्रत्यशी रजनी कुमारी, सोनी कुमारी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
No comments