पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकदरबाग में बिजली के करंट से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार जलक...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकदरबाग में बिजली के करंट से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार जलकदरबाग का रहने वाला योगेंद्र प्रसाद बल्ब का स्विच दबाने गया। इसी दौरान लगातार हो रहे बारिश के कारण स्विच में करंट था। तभी योगेंद्र प्रसाद बल्ब जलाने के लिए जैसे ही स्विच दबाया की योगेंद्र को करंट लग गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गया। मौत के बाद परिवार के लोगों में मातम का माहौल हो गया।
No comments