पटना सिटी (न्यूज सिटी)। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आज पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर इलाके में पहुंचे...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने आज पटना सिटी का दौरा कर मालसलामी थाना क्षेत्र के जमुनापुर इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक रवि रंजन के पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढ़ाढस बांधा और न्याय दिलाने की भरोसा दिलाया। मौके पर पप्पू यादव ने सुशासन बाबू के सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशासन बाबू के सरकार में बड़े-बड़े जमीन माफिया और शराब माफियाओं का बोलबाला है।
वहीं दूसरी ओर पटना सिटी क्राइम जोन में तब्दील होने की बात कहते हुए कहा कि इन दिनों पटना सिटी अपराधियों का गढ़ बनता जा रहा है और इन अपराधियों पर पुलिस शिकंजा कसने में पूरी तरह नाकाम हो रही है। जमीन माफिया और शराब माफिया पुलिस प्रशासन के संरक्षण में है। वहीं दूसरी ओर बिहार के कुछ राजनेताओं को बिना नाम लेते हुए निशाना साधा और कहा कि बिहार में कुछ राजनेताओं के संरक्षण में अपराधी पल रहे हैं, जो बेखौफ होकर किडनैपिंग, हत्या, लूट और बलात्कार जैसे संगीन वारदात को दिनदहाड़े अंजाम देते हैं। इस तरह की संगीन अपराध को रोकने वाला कोई नहीं है।
गौरतलब है कि बीते 5 सितंबर को मालसलामी थाना क्षेत्र के अब्दुल रहमान घाट के समीप स्थित ईट-भट्ठा पर जमीन कारोबारी रवि रंजन को ईट-पत्थर से कुचलकर हत्या कर दिया गया था। जिसके बाद पुलिस अभी तक अनुसंधान में जुटी है।
News Dena h contact no
ReplyDelete