पटना सिटी (न्यूज सिटी)। रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकगणों को सर्टिफिकेट व शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मानित...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकगणों को सर्टिफिकेट व शॉल देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में कंचन कुमारी गुप्ता, डॉक्टर सुजाता गुप्ता, उमेश सिंह, प्रोफेसर डॉ क़िस्मत कुमार सिंह, प्रियरंजन कुमार सिंह, अश्वनी कुमार एवं अवधेश सिन्हा आदि हैं। मौके पर क्लब अध्यक्ष रो• सुधीर प्रभात ने बताया कि कोरोना के प्रभाव के कारण स्कूल एवं उनके आवास पर जाकर उपरोक्त सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रो• विजय कुमार यादव, रो• संजय कुमार सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष रो• विनय कुमार लाम्बा, रो• प्रमोद कुमार, रो• राम कुमार, रो• अमरनाथ और नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments