नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेल्हौरी गांव के पास स्थित सोन नहर कैनाल से पुलिस ने बुधवार की दोपहर एक सड़ी गली ल...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेल्हौरी गांव के पास स्थित सोन नहर कैनाल से पुलिस ने बुधवार की दोपहर एक सड़ी गली लवारिस हालात में 35 वर्षीय युवक की एक शव को बरामद किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि युवक की कही अन्यत्र हत्या कर नहर फेक दिया गया है। जहाँ से वह बहते-बहते यहाँ पहुँच गया है। पुलिस जांच कर रही है।
No comments