न्यूज सिटी, सेंट्रल डेस्क। देश मे कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। जिस वजह से कोविड के मरीजो की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अब गोवा क...
न्यूज सिटी, सेंट्रल डेस्क। देश मे कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। जिस वजह से कोविड के मरीजो की तादाद बढ़ती ही जा रही है। अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी कोरोना वायरस संक्रमण के चपेट में आ गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने ट्विटर एकाउंट से ट्वीट कर दी है।
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'मैं आप लोगों को सूचित करना चाहता हूं कि मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। मैं गैर लक्षणी कोरोना संक्रमण से ग्रसित हूं। इसलिए मैंने होम आइसोलेशन में रहने का फैसला लिया है। मैं अपने सारे आधिकारिक कार्य घर से ही करता रहूंगा। जो लोग भी मेरे संपर्क में आए हैं उनको मेरी सलाह है कि वे सभी जरूरी एहतियात बरतें।'
No comments