पटना सिटी (न्यूज सिटी)। चौक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोर्चा रोड स्थित एक मकान से शराब की बड़ी खेप बरा...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। चौक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मोर्चा रोड स्थित एक मकान से शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में पुलिस का कहना है कि चुनाव के दरम्यान शराब को खपाने की प्लानिंग हो रही थी। जिसकी गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी कर 243 लीटर देशी व 130 लीटर विदेशी शराब के साथ 2 शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है।
चौक थानाध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी रितेश और विकास पूर्व में भी शराब समेत कई अन्य मामलों में जेल जा चुके है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए शराब कारोबारी से पूछताछ कर इसमें संलिप्त अन्य लोगो की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
No comments