पटना सिटी (न्यूज सिटी)। रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा कंकड़बाग स्थित अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामाग्री, हैंड वॉश, फिनायल, सा...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। रोटरी पटना सिटी सम्राट के द्वारा कंकड़बाग स्थित अनाथालय में अनाथ बच्चों के बीच खाद्य सामाग्री, हैंड वॉश, फिनायल, साबुन, पैंट-टीशर्ट, फेस मास्क, पानी बोतल व पढ़ाई हेतु स्टेशनरी का सारा सामान, पेंटिंग का पूरा सेट फल, बिस्कुट आदि सामग्री का वितरण किया।
मौके पर क्लब अध्यक्ष रोटेरियन सुधीर प्रभात ने बताया कि आगे भी अनाथालय में आर ओ वाटर मशीन और ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन भी लगाया जाएगा।

इस अवसर पर क्लब सचिव रोटेरियन राजीव कुमार, चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन विजय कुमार यादव, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन विनय कुमार लांबा, रोटेरियन विनय कृष्ण प्रसाद, रोटेरियन देवराज वल्लभ, रोटेरियन प्रमोद कुमार, रोटेरियन राजकिशोर, रोटेरियन रामकुमार, रोटेरियन अमरनाथ एवं नीरज कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments