पटना (न्यूज सिटी)। केन्द्र सरकार द्वारा पारित की गई कृषि अध्यादेश का भाकपा माले खेमस के द्वारा विरोध किया गया है। पटना जिला क्षेत्र के सम्पत...
पटना (न्यूज सिटी)। केन्द्र सरकार द्वारा पारित की गई कृषि अध्यादेश का भाकपा माले खेमस के द्वारा विरोध किया गया है। पटना जिला क्षेत्र के सम्पतचक प्रखंड अंतर्गत बैरिया मे भाकपा माले खेमस के बैनर तले केन्द्र सरकार से पारित कृषि अध्यादेश को किसान विरोध बताते हुए नारेबाजी व प्रदर्शन की गई। इस मौके पर उपस्थित भारतीय किसान महासभा व भाकपा माले सचिव सत्यानंद कुमार, रामसिंगार पासवान, छोटू पासवान, पुष्पा देवी, सुरज मिस्त्री सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments