पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। खत्री सभा बिहार की कार्यकारणी बैठक शांति श्री भवन में हुई,इसकी अध्यक्षता अनन्त अरोड़ा ने किया,संचालन वरीय उपाध्यक्ष ...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। खत्री सभा बिहार की कार्यकारणी बैठक शांति श्री भवन में हुई,इसकी अध्यक्षता अनन्त अरोड़ा ने किया,संचालन वरीय उपाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने किया ,अध्यक्ष अनन्त अरोड़ा ने बताया पूरे बिहार से खत्रियों ने हिस्सा लिया सोशल दूरी के साथ ये बैठक हुई,इस बैठक में मधुबनी जन्दाहा मुज़फ़्फ़रपुर,दरभंगा,मोतिहारी,रानी पोखर,पूर्णिया,सभी जगह से लोगों ने हिस्सा लिया महासचिव दिलीप मेहरा ने संगठन की मजबूती पे बल दिया,अनन्त अरोड़ा ने बताया पूरे बिहार में खत्री संगठन हर जिले पंचायत तक होगा विस्तार,बिहार हर जिले से आये लोगों ने अपनी बातों को रखा और संगठन मजबूती पे बात रखी,धन्यबाद ज्ञपन प्रेम नाथ खन्ना जी ने किया,

इस बैठक में दिलीप मेहरा,प्रेम खन्ना,बिंदेश्वरी कपूर,अश्वनी खत्री,स्वेताब,अर्जुन मेहता,दिनेश अरोड़ा, सतीश मेहता विशाल मेहरोत्रा,अनुभव,मानस कपूर,पप्पू खत्री,भूषण खत्री,वीरेंदर मेहता,आलोक टंडन,अनूप टंडन रुचि अरोड़ा राशि खत्री अरुण सहगल मौजूद थे।
No comments