पटना (न्यूज सिटी)। इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां जक्कनपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथिया...
पटना (न्यूज सिटी)। इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है, जहां जक्कनपुर पुलिस और एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हथियार से लैस तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
मौके पर पुलिस ने बताया कि मीठापुर बस स्टैंड से गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी हथियार की तस्करी में संलिप्त थे। कार्रवाई के दौरान मौके पर से मैगजीन और 8 पिस्टल भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ में जुटी है और उनके गिरोह में जुड़े अन्य सदस्यों के सुराग जुटाने की प्रयास कर रही है। हालांकि इनकी गिरफ्तारी से जक्कनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगा है।
No comments