पटना (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के लंका कछुआरा के समीप लोडिंग ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया।...
पटना (न्यूज सिटी)। राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के लंका कछुआरा के समीप लोडिंग ट्रक का संतुलन बिगड़ने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में किसी मानवीय की हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि लंका कछुआरा गांव के समीप गौरीचक पुनपुन सड़क से सटे पूरब के ओर बना अर्धनिर्मित ढ़लान पर बैक मे उतारने के दौरान लोडिंग ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और ढ़लान के किनारे ट्रक पलट गई है। घटना के जानकारी होते ही गौरीचक थाना कार्रवाई करने में जुटी है ।
No comments