नौबतपुर/अवनीश कुुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड के पाली गांव में मंगलवार की शाम टहलने के लिए जा रही के महिला की तालाब में डूबने से मौत हो ...
नौबतपुर/अवनीश कुुमार (न्यूज सिटी)। स्थानीय प्रखंड के पाली गांव में मंगलवार की शाम टहलने के लिए जा रही के महिला की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार पाली गांव निवासी स्वर्गीय जानकी पासवान की पत्नी सरस्वती देवी उम्र 50 वर्ष शाम में टहलने के लिये घर से निकली थी। जैसे ही तालाब के पास पहुँची उसका पैर फिसल गया। जिससे वह तालाब में डूब गई। लोगो ने कड़ी मश्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेज दिया।
No comments