नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। बुधवार को नौबतपुर के मोतेपुर में बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री सह पटना स्नातक के विधान पार्षद नीरज क...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज सिटी)। बुधवार को नौबतपुर के मोतेपुर में बिहार सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री सह पटना स्नातक के विधान पार्षद नीरज कुमार ने स्नातक मतदाताओं के साथ बैठक कर अपने आगे की रणनीति के बारे में चर्चा किया ।साथ ही अपने कार्यकाल में किये गए कार्य के बारे में लोगो को जानकारी दिया।वही आगमी विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य सरकार की तमाम योजनाओं एवं कार्यों को जनता के बीच बताने का काम किया।
वही मंत्री नीरज कुमार ने बताया की इस बार भी हमारी सरकार बननी तय है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही बनेंगे पिछले 15 सालों में हमारी पार्टी की सरकार बिहार के हर क्षेत्र में विकास किया है और जनता भी ये हो चाहती है कि फिर से नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बने। वही उन्होंने ने विपक्ष की पार्टी राजद पर हमला करते हुए कहा कि आज ये लोग विकास की बाते कर रहे लेकिन जब इनकी सरकार थी। तब बिहार में विकास नही किये बस हत्या, लूट ,बलात्कार की घटना को अंजाम देने का काम ये लोग करते आये है और आज इनको हमारी ही सरकार पर जंगलराज्य नाम दे रही है। लेकिन इनके सरकार में कितना जंगलराज्य था वो बिहार की जनता सबकुछ जानती इसलिए बिहार की जनता भी इनको नकार दी है।
No comments