पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित भरतपुर सिमली इलाके में चोरो ने बंद घर में घुस कर नकद रुपये, आभूषण और ...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। मालसलामी थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित भरतपुर सिमली इलाके में चोरो ने बंद घर में घुस कर नकद रुपये, आभूषण और कीमती सामान समेत डेढ़ लाख रुपये की चोरी कर चलते बने। वही चोरी की सूचना पड़ोसियों द्वारा गृह स्वामी और उनके भाई को दी गई। जहां गृह स्वामी के भाई घटना स्थल पर पहुँच कर चोरी की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर पूरे मामले की छान बीन की। गृह स्वामी के भाई ने बताया कि उनका भाई अपने परिवार के सदस्यों के साथ इलाज कराने बाहर गए हुए है। जिसका फायदा चोरो ने उठाया है। चोरो द्वारा घर के दरवाजे का ताला तोड़ा गया है और रुम में आलमीरा का ताला भी तोड़ कर गहने और रुपये समेत डेढ़ लाख रुपया का सामान की चोरी की फिलहाल पुलिस परिवार के सदस्यों के बयान पर चोरी का मामला दर्ज कर सभी विन्दुओ पर जाँच में जुट गई है।
No comments