पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो समुदायिक भवन...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आज पटना सिटी अनुमंडल क्षेत्र के मंगल तालाब स्थित रामदेव महतो समुदायिक भवन में बैठक हुई है। बैठक का नेतृत्व पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन और एसडीपीओ अमित शरण के संयुक्त रूप से किया। उक्त बैठक में पटना सिटी एसडीओ मुकेश रंजन और एसडीपीओ अमित शरण के द्वारा सभी सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारी को संबंधित बूथ का नजरी नक्शा बनाने एवं संवेदनशील, अतिसंवेदनशील, अलोचनीय (Vulnarable) को चिन्हित करते हुए 3 दिनों में प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया है। साथ ही बूथ की वस्तु स्थिति के बारे में भी प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया गया है।

इस दौरान बैठक में 184 पटना साहिब विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर से संबंधित पुलिस पदाधिकारी तथा आलमगंज, अगमकुआं, खाजेकलां, चौक, मालसलामी, बाईपास और मेहंदीगंज थाना के थानाध्यक्षों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
No comments