पटना (न्यूज सिटी)। जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के गांव कंडाप उटापर उत्तरी मुसहरी निवासी स्व• राम ईश्वर मांझी के 35 वर्षीय जीतन मांझी का आहर...
पटना (न्यूज सिटी)। जिला के गौरीचक थाना क्षेत्र के गांव कंडाप उटापर उत्तरी मुसहरी निवासी स्व• राम ईश्वर मांझी के 35 वर्षीय जीतन मांझी का आहर के भरे पानी में डुबने से मौत हो गई। वही मृतक के ललाट पर कटे का निशान मिला हैं। आहर में शव होने की सूचना मिलते ही गौरीचक थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज में भेज दिया है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीण वृजनन्दन मांझी ने बताया कि बीते मंगलवार को जीतन मांझी साईकिल पर सवार होकर अपने घर से गंतव्य स्थान पर जाने के लिए निकला था। परन्तु वह रात में घर नही लौटा। जिसके बाद परिजनों को बुधवार की सुबह मे आहर के भरे पानी में डूब कर मरने की खबर मिली है। वृजनंदन मांझी ने बताया है कि मृतक के अपनी पत्नी बसंती देवी के अलावे दो पुत्री पुनम, रेखा और दो पुत्र रौशन कुमार एवं सुनील कुमार है। इस घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही गौरीचक थाना एएसआई आर• के• दास से घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की छानबीन की जाएगी। खबर लिखे जाने तक प्रखंड स्तर या जनप्रतिनिधि के ओर से मृतक के परिजनों को अकास्मिक लाभ नही दिया गया है ।
No comments