पटना सिटी (न्यूज सिटी)। सोमवार को गुरु गोविंद सदर अस्पताल में रैबिट एंटीजन किट से 103 नमूनों की जाँच की गई। हालांकि इस जाँच में एक भी लोगों...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। सोमवार को गुरु गोविंद सदर अस्पताल में रैबिट एंटीजन किट से 103 नमूनों की जाँच की गई। हालांकि इस जाँच में एक भी लोगों में बीमारी की पुष्टि नही हुई है। नोडल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर आर चौधरी और अस्पताल प्रबंधक सब्बीर अहमद ने बताया कि इसके अलावा अस्पताल ने आरटीपीसीर के तहत भी 40 नमूनों का संग्रह कर जाँच के लिए आरएमआरआई भेजा गया है। वही दूसरी ओर कंगन घाट स्थित 150 बेड वाले आइसोलेशन वार्ड में फिलहाल एक भी कोरोना के मरीज नही भर्ती हैं।
No comments