पटना (न्यूज़ सिटी)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर यानी कि कल चार सभाएं करेंग...
पटना (न्यूज़ सिटी)। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निश्चय संवाद कार्यक्रम के तहत 25 अक्टूबर यानी कि कल चार सभाएं करेंगे। ज्ञातव्य हो कि उक्त कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय झा उपस्थित रहेंगे। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में आहूत निश्चय संवाद सभा को संबोधित करने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री पटना से मधुबनी, दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर के लिए उड़ान भरेंगे। निश्चय संवाद सभा के दौरान हर हाल में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया है।
साथ ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने कहा कि जदयू के4 राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दिनांक 25 अक्टूबर को निश्चय संवाद की पहली सभा को मधुबनी जिला अन्तर्गत फुलपरास विधानसभा क्षेत्र के दयाराम उच्च विद्यालय का मैदान, भेजा, प्रखण्ड-मधेपुरा में दूसरी एवं तीसरी सभा दरभंगा जिला अन्तर्गत बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र के स्टेडियम मैदान, बेनीपुर, प्रखण्ड-बेनीपुर एवं दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बल्लौर स्टेडियम, मनीगाछी, प्रखण्ड-मनीगाछी संबोधित करेंगे। वहीं चौथी सभा को संबोधित करने हेतु मुजफ्फरपुर जिला अन्तर्गत काॅंटी विधानसभा क्षेत्र के गाॅंधी उच्च विद्यालय का मैदान, मड़वन, प्रखण्ड-मड़वन में जायेंगे।
No comments