पटना (न्यूज सिटी)। पटना हाई कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन न्यायिक पदाधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि जिन...
पटना (न्यूज सिटी)। पटना हाई कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन न्यायिक पदाधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि जिन तीन न्यायिक पदाधिकारियों को पटना हाई कोर्ट के द्वारा निलंबित किया गया है, उनके ऊपर भ्रष्ट आचरण के आरोप लगे हैं। निलंबित किए गए न्यायिक पदाधिकारियों में आरा की सब जज सविता रानी, शिवहर के एडीजे त्रिभुवन नाथ और सब जज एस पांडेय है।
तीनों जजों के निलंबन के अलावा पटना उच्च न्यायालय की ओर से दो जजों की न्यायिक शक्ति भी वापस ले ली गई है। बताया जा रहा है कि पटना हाई कोर्ट ने नौगछिया के एडीजे देवानंद मणि त्रिपाठी और सब जज सह-एसीजेएम तरुण कुमार झा की न्यायिक शक्ति वापस ले ली है।
No comments