पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कर्बला की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 अनुयायियों की याद में आज पटना सिटी के गुलजारबाग स्थित इमामवाद...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। कर्बला की जंग में शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन और उनके 71 अनुयायियों की याद में आज पटना सिटी के गुलजारबाग स्थित इमामवादी बक्फ स्टेट में अकीदत मंदो द्वारा 72 ताबूत निकाला गया। इस मौके पर मौलाना सैयद अमानत अब्बास अकीदतमंदो ने हजरत इमाम हुसैन और उनके अनुयायियों के प्रति अपनी अकीदत पेश कर उनके महान बलिदान को याद किया।

इस अवसर पर प्रदेश के कोने-कोने से आए जायरीनो ने अपनी जियारत पेश की। गौरतलब है कि सन 61 हिजरी में इस्लाम धर्म की रक्षा को लेकर हजरत इमाम हुसैन ने अपने 71 अनुयायियों के साथ अपनी कुर्बानी दे दी थी। तब से लेकर आज तक शिया समुदाय के लोग उनके महान बलिदान को याद कर उनके प्रति अकीदत नजराना पेश करते हैं।
No comments