पूर्णिया/श्याम नंदन (न्यूज़ सिटी)। कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव कसबा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में कोसी स्नातक निर्व...
पूर्णिया/श्याम नंदन (न्यूज़ सिटी)। कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव कसबा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव संपन्न हुआ. कुल 73 फीसदी मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव को लेकर मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात देखने को मिला. कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव कसबा में जानकारी देते हुए पीठासीन पदाधिकारी सह वैसा अंचल के अंचलाधिकारी राज नारायण राजा ने बताया कि कुल 409 मतदाताओं में से 302 मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
कसबा कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में 64 महिला तथा 238 पुरुष मतदाता शामिल थे. वहीं कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव के आब्जर्वर प्रेम सिंह मीणा,पूर्णिया जिलाधिकारी
राहुल कुमार और पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा ने भी मतदान केंद्र पहुंच चुनाव कार्य का जायजा लिया.
वहीं कसबा मतदान केंद्र में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बीएसएफ के जवान के साथ बिहार पुलिस बल के जवान शामिल थे. वहीं मजिस्ट्रेट के रूप में पूर्णिया के जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुशील कुमार मौजूद थे. कोसी स्नातक निर्वाचन चुनाव में मतदान केंद्र में कोविड 19 को लेकर भी चुनाव कर्मी काफी सतर्क दिखें. मतदाताओं का थर्मल स्कैनिंग के बाद ही उन्हें मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा था. साथ ही चुनाव कर्मियों द्वारा मतदाताओं को मतदान के लिए हैंड ग्लब्स भी दिया जा रहा था.
No comments