नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज़ सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक की पहचा...
नौबतपुर/अवनीश कुमार (न्यूज़ सिटी)। स्थानीय थाना क्षेत्र के कराई में एक महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है।मृतक की पहचान बबिता देवी पति अनिल राय उर्फ गुड्डू राय ग्राम कराई के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना लेकर आयी। जहां से पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडलीय अस्पताल दानापुर भेजा। इस बाबत महिला के पिता सह कोथवां गांव निवासी शिवदयाल राय ने दामाद अनिल राय उर्फ गुड्डू राय को नामजद करते हुए नौबतपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
No comments