पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। पटना साहिब विधानसभा चुनाव और फतुहा विधानसभा चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर चारू सोमल के नेतृत्व में पटना सिटी अनुमंडल कार्य...
पटना सिटी (न्यूज़ सिटी)। पटना साहिब विधानसभा चुनाव और फतुहा विधानसभा चुनाव को लेकर ऑब्जर्वर चारू सोमल के नेतृत्व में पटना सिटी अनुमंडल कार्यालय में प्रशासन की टीम ने पटना साहिब विधान सभा और फतुहा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक के दौरान जहां प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन से अवगत कराया गया, वही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों से भी उन्हें अवगत कराया गया। इस दौरान प्रत्याशियों और उनके प्रतिनिधियों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर प्रशासन को तत्काल अवगत कराए जाने का भी निर्देश जारी किया गया। गौरतलब है कि नामांकन वापसी के बाद पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से कुल 12 प्रत्याशी, और फतुहा विधानसभा क्षेत्र से कुल 19 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। आगामी 3 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के लिए मतदाता वोट करेंगे।
No comments