पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आभूषण कारोबारी आलोक रंजन उर्फ रंजन बाबा हत्याकांड में चौक थाना की पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते ह...
पटना सिटी (न्यूज सिटी)। आभूषण कारोबारी आलोक रंजन उर्फ रंजन बाबा हत्याकांड में चौक थाना की पुलिस को सफलता मिली हैं। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रंजन बाबा हत्याकांड में फरार अपराधी हुमाद गली निवासी प्रिंस जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
चौक थाना अध्यक्ष गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि बीते समय मथनी तल मोहल्ले में आभूषण कारोबारी आलोक रंजन उर्फ रंजन बाबा की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई थी। जिसके बाद से पकड़े गए अपराधी प्रिंस जायसवाल बीते काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके बाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए परिचय सवाल को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments