पटना (न्यूज सिटी) कोरोना काल मे बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 03 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई सभी राजनैतिक दलों...
पटना (न्यूज सिटी) कोरोना काल मे बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा 03 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की गई सभी राजनैतिक दलों द्वारा क्षेत्र भ्रमण रैली अभ्यर्थी नामांकन का सिलसिला जारी है वही बिहार विधानसभा के दुसरे चरण मे 03 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सम्पतचक बाजार अंतर्गत पिंटू सिहं के नवनिर्मित मार्केट में जेडीयू के पूर्व विधायक प्रत्याशी अजय सिंह द्वारा एनडीए चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन की गई ।

मौके पर फतुहां विधानसभा चुनाव प्रभारी रामजी सिह बीजेपी जिला किसान मोर्चा प्रवक्ता सरोज रंजन पटेल जेडीयू पटना जिला प्रवक्ता युवा मोर्चा रणजीत कुमार बीजेपी पटना महानगर दिलिप कुमार सिंह बीजेपी सम्पतचक मंडल अध्यक्ष वीरबहादुर सिंह पुर्व फतुहां विधान सभा निर्दलीय विधायक प्रत्याशी देव कुमार सिंह शत्रुघ्न सिंह बंटी कुमार पप्पू कुमार अरविंद कुमार सिंह बिनोद सिंह अन्य सभी लोग मौके पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर-- ललित नारायण सिंह।
No comments